बारीडीह में सेवा को सम्मान पहचान
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा में खालसा पंथ सृजना दिवस के मौके पर पंथ की सेवा करने वाले को सम्मान एवं पहचान स्वरूप सिरोपा और शॉल भेंट किया गया।
प्रधान जसपाल सिंह लील, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, महासचिव सुखविंदर सिंह, कैशियर खुशविंदर सिंह, चेयरमैन मोहन सिंह उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुगै, हरभजन सिंह, कमलजीत कौर गिल, रंजीत सिंह काके, हरजिंदर सिंह रिंकू, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, संपूर्ण सिंह , प्रदीप सिंह रिंकू, जग्गी आदि द्वारा संगत की सेवा की सराहना की गई।
महासचिव सुखविंदर सिंह ने खालसा पंथ साजना दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और गुरदीप सिंह जुगसलाई वाले एवं हरचरण सिंह गोल पहाड़ी वाले ने मनोरम कीर्तन किया तथा गुरु के वजीर ग्रंथि बाबा निरंजन सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। हजारों लोगों ने मत्था टेका और गुरु का लंगर ग्रहण किया ।