संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को लेकर लगाया जा रहा हैं बैनर पोस्टर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मई रविवार को साकची पार्किंग स्थल में दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई हैं। संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के द्वारा पूरे जिले में बैनर पोस्टर लगाकर जागरुक कार्यक्रम में आने का आह्वान आम लोगों से किया जा रहा हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने बताया कि 25 मई रविवार को संविधान बचाओ रैली में 2000 से भी अधिक लोगों का आगमन होगा। जिसमें झारखंड के प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो प्रदेश के अन्य लोग मौजूद रहेंगे। युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व मैं 25 मई को साकची शहीद चौक पर 2.30 बजे एकत्रित होकर रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगें।