रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। इन्डो-नेपाल बॉर्डर कस्टम्स चेक पोस्ट पर प्रतिबंधित दवा की गोलियों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात लौकहा एसएसबी कैम्प के जवानों ने सोमवार शाम नेपाल की ओर जा रहे एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। उसके पास से नारकोटिक्स श्रेणी की प्रतिबंधित नाईट्रोवेट – 10 की 255 गोलियां बरामद हुईं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के कुशहा बाजार के अशोक कुमार चौधरी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने वह दवा लदनियां थाना क्षेत्र के पिपराही के एक दवा दुकानदार से खरीदने की बात स्वीकार की है। एसएसबी कैम्प के अधिकारी के अनुसार औपचारिकताओं के बाद उसे लौकहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा। नशीली दवाएं कोरेक्स कफ सीरप, डायलेक्स डीसी और नाईट्रोवेट-10 प्रतिबंधित हैं । लेकिन नशे के शौकीन नेपाली क्षेत्र के लोगों के बीच ये दवाएं काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए ऊंची कीमत पर भी वे लोग ये दवाएं लेने को अतुर रहते हैं। इनकी बिक्री पंजीकृत चिकित्सकों के पुर्जे पर ही किये जाने का प्रावधान है। लेकिन मुनाफे की लालच में भारतीय क्षेत्र के कुछ दवा दुकानदार बिना पुर्जा के ही इन्हें उपलब्ध कराने की कोशिश में रहते हैं।