बैंगलोर आईएसएम के स्टूडेंट्स ने धुआँ कॉलोनी में नन्हें बच्चों संग बाँटे खुशियां
जमशेदपुर निवासी और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऑफ एक्सीलेंस (बेंगलुरु) के विद्यार्थी रविवार को पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत स्थित धुआं कॉलोनी पहुंचे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव के बच्चों के साथ समय बिताते हुए उनके साथ उनकी शिक्षा, रहन-सहन के बारे में जाना। शहरी संस्कृति व बड़े बड़े स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले ये विद्यार्थी गांव के बच्चों की स्थिति को देखकर काफी चिंतित थे। उन्होंने ऐसे गांव में समय समय आकर शिक्षा से जुड़े कार्य करने का संकल्प लिया। विदीत अग्रवाल, आशीष साहू, आदित्य सिंह और निरपेश साई की यह युवा टीम कॉलेज छुट्टी में ऐसे ही गांव में अपनी सेवा देते है। पिछले दिनों बातचीत के क्रम में उक्त जनजातीय गाँव के पिछड़ेपन की जानकारी बीजेपी नेता अंकित आनंद ने ही कॉलेज स्टूडेंट्स को दी थी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें आदरांजलि अर्पित करने के ध्येय से यह पुनीत सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा महानगर के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने भी सहभागिता सुनिश्चित किया और कॉलेज स्टूडेंट्स को इस बस्ती की जनजाति आबादी की समस्याओं और उनके रहन सहन तथा संस्कृति से अवगत कराया। मौके पर काफ़ी संख्या में गांव के लोग भी उपस्थित थे। उनके साथ विद्यार्थियों ने पूरे गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और देखा कि समाज के सबसे निचले पायदान में लोग किस तरह जीवन यापन करते हैं।