मंदिरों में जागृत हो हिंदुत्व और जुट रहे युवाओ से सनातन उत्सव समिति ने किया जय श्रीराम का उद्घोष
सार्वजनिक भूखण्ड पर हो रहे अतिक्रमण पर लगे रोक – सनातन उत्सव समिति
आज दिनांक 28 जून 2022 दिन मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा उपायुक्त महोदया को ज्ञापन दे बिरसानगर जोन नम्बर 2 रोड नम्बर 2 ए ईस्ट पर पुराना शिव मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक भूखंड है जिसपर स्थानीय लोगो द्वारा मॉर्निंग वॉक करते है उक्त जमीन पर गुंडे और भूमाफिया लोगो द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है इसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा विधायक सरयू राय और बिरसानगर थाना को सूचित किया गया था जिसपर विधायक, थानाप्रभारी स्थानीय लोगो के साथ भूखंड का दौरा किया और कहा कि किसी भी रूप में सार्वजनिक भूखंड या शिव मंदिर प्रांगण की जमीन का अतिक्रमण नही होगा, इस सम्बंध में सनातन उत्सव समिति यह मांग करती है कि उक्त भूखंड पर अविलम्ब रोक लगे और इसका उच्चस्तरीय जांच हो उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह ने कहा कि विधायक और थानाप्रभारी के हस्तक्षेप के बावजूद भी अगर उक्त सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण हो रहा है तो कही ना कहि सवाल खड़ा होता है , और इस गम्भीर विषय पर बस्तीवासी संशकित है और कोई अप्रिय घटना नही घटे जो इससे पूर्व भी इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति हो चुकी हैजो वर्तमान समय मे इसकी पूरी संभावना है इसलिये उपायुक्त महोदया से यह मांग करते है की अविलम्ब इस जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाए और जांचोपरांत जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करे ।
चिन्टू सिंह ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन घटना से पूर्व रोक लगाने के बजाय घटना घटित होने के बाद एक्शन में आती है ऐसा नही हो इसलिए सनातन उत्सव समिति आगाह करने आई है साथ ही इस पूरे प्रकरण में एक व्यक्ति है अलाउदीन नामक जो एक विशेष समुदाय से है जो ठीकेदार है जिनके घर का आता-पता नही स्थानीय लोगो द्वारा बंगलादेशी बताए जा रहे है जो 25,30 आदमियों का गैंग बना हर विवादित कार्य मोटी रकम लेकर दिन रात अतिक्रमण करता है इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका निभा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है वैसे लोगो से भी बस्तिबासी भयभीत है और भविष्य में कोई अनहोनी नही हो इसके लिये सनातन उत्सव समिति से सहयोग की मांग किया था जिसपर अमल करते हुए समिति ने आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराई है ।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से चिन्टू सिंह, अप्पू तिवारी,सोनू सिंह, ललित राव, चुनमुन सिंह, कुलदीप सिंह, रामेश्वर कुमार,छोटू यादव समेत अन्य मौजूद रहे
मंदिरों में जागृत हो हिंदुत्व और जुट रहे युवाओ से सनातन उत्सव समिति ने किया जय श्रीराम का उद्घोष
आज दिनांक 28 जून दिन मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा साक्ची स्थित बसन्त सिनेमा के समीप श्री श्री हनुमान मंदिर में भव्य पूजन सह आरती का आयोजन हुआ, पंडित रिंकू पांडेय के ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से समस्त सनातनी मंत्र विभोर हो गए उक्त अवसर पर पुनः दो लोगो की जन्मदिन मनाई गई और उन्हें अंगवस्त्र दे जन्मदिन की बधाई शुभकामनाये दी गई ,उक्त अवसर पर चिन्टू सिंह ने कहा कि मन्दिरो में पूजा हेतु जागृत हो रहे हिन्दू समाज के लोगो को देख मन आनंदित हो रहा है, खासकर युवाओ का रुझान अपने सभ्यता संस्कृति को बचाने के लिये आगे आना सुखद अनुभूति प्रदान होती है ।
उक्त अवसर पर अप्पू तिवारी, ललित राव, मनप्रति सिंह, प्रतीक सिंह, चुनमुन सिंह, सुजल कुमार, मनीष प्रसाद , रामेश्वर कुमार, शुभम झा, सोनू सिंह,अमन सांडिल्य, गौरव दास, रविराज सिंह, कुलदीप सिंह, संजय सोना, समेत अन्य मौजुद रहे