बामडोल : मां मनसा की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि
बहरागोड़ा प्रखण्ड पाथरी पंचायत के बामडोल गाँव में डाक संक्रांति पर गुरुवार को बामडोल , जेनाडीह,भालियाटिकरी समेत कई गांवों के मनसा मंदिर में कलश यात्रा निकाल धूमधाम से पूजा की गयी.
स्वर्णरेखा नदी से घट लाये और मंदिर में कलश स्थापित कर पूजा की. श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. वही श्रद्धालुओं ने डाक संक्रांति अवसर पर मां मनसा का पुजा कर भक्तों
ने क्षेत्र की उन्नति के लिए विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कर सुख, समृद्धि और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई. पूजा के अंत में श्रद्धालुओं के बीच में प्रसाद वितरण किया गया।