नावकोठी,बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी नावकोठी में बन रहे स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक ने लिया जायज़ा।बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने नावकोठी पीएचसी परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का जायजा लिया। कार्य की गुणवत्ता की भी समीक्षा की। पीएचसी प्रभारी एवं निर्माण कार्य में लगे संवेदक से भी बातचीत की।उन्होंने संवेदक से कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं करने की बात कही।कार्य की मंथर गति पर विधायक ने असंतोष जताया और कार्य को ससमय पूर्ण करने को कहा। इसके लिए कार्य में तेजी लाने को कहा।विदित हो कि लगभग नौ करोड़ की लागत से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है किन्तु कार्य की मंथर गति व गुणवत्ता में कमी की शिकायत बखरी विधायक को मिली थी।उन्होंने निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने का निर्देश दिया।मौके पर जिप प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा, भाकपा अनुमंडल प्रभारी संजीव कुमार सिंह, अंचल मंत्री चन्द्र भूषण चौधरी, बीसीएम सुशील कुमार, बीएमईए दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।