चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय महाभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन ,प्रमुख इंद्रजीत कुमार, सीओ अनुराधा कुमारी,कृषि पदाधिकारी सूर्य देव महतो ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि मोटे अनाज के तौर पर बाजरा की खेती काफी लाभदायक है बाजरा की खेती अपने राज्य में नही होती है राजस्थान,हरियाणा , गुजरात में इसकी खेती होती है।बाजरा की खेती करनी चाहिए बाजरा में पौष्टिक चीजें पाया जाता है हम सभी से आग्रह करना चाहेंगे की बाजरा की खेती को भी प्राथमिकता दें।वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो ने उपस्थित किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान रबी की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वही रंजीत प्रताप उप निदेशक उधान बामेती पटना ने भी रबी फसल एवं समस्या के निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी । वहीं सीओ अनुराधा कुमारी किसानों को जमीन के समस्याओं के बारे में जानकारी दी एवं रवि फसल पर भी प्रकाश डाला। मौके पर, समन्वयक राम कुमार सिंह, जिला पार्षद दिनेश चौरसिया राजद प्रखंड रणधीर वर्मा सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान , बीटीएम सुभाष कुमार एटीएम चंदन कुमार बीएचओ अमरेंद्र कुमार सहित किसान संजय राय,बब्लू राय, डब्लू सिंह,हेमंत सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।