बहरागोड़ा. मनसा माता मंदिर की दुसरे वर्षगांठ पर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा के जेनाडीही गांव के श्रीश्री मनसा माता मंदिर की दुसरे वर्षगांठ पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कई मौजा के श्रद्धालु शामिल हुए. महुलडांगरी स्थित सुवर्णरेखा नदी से सैकड़ों महिलाओं ने कलश में भर कर मंदिर तक पहुंची.
इस दौरान पूरा गांव शंख ध्वनि और मनसा माता के जयकारे से गूंजता रहा. चौक चौराहों पर कलश यात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. यज्ञ मंडप पहुंचने के बाद भक्तों ने कलश को मंडप में स्थापित किया. इसके बाद पुरी धाम से आये पुजारियों ने देवी देवताओं का आह्वान किया. इसके बाद वैष्णवागिनी संस्कार, यज्ञ, आरती तथा पुष्पांजलि की गयी.
चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानपुरी से आये हेमंत कुमार पांडा, सुशील पांडा, दीपक पांडा, मुक्तिश्री पंडा, बाबू पांडा, स्थानीय अशोक पांडा आदि पुजारियों की भूमिका अहम रही. जानकारी के मुताबिक यह मंदिर कई मौजा का आस्था का केंद्र है.मौके पर कमिटी के सदस्य संजीव साव, गोलक बिहारी साव, सत्यवान साव, सब्यसाची घोष, शशांक शेखर घोष आदि उपस्थित थे।