जामताड़ा: जिले भर में शनिवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार पूर्वाह्न 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन जिले के उपायुक्त द्वारा आदेश जारी कर किया गया है| इसी को सफल बनाने के लिए रविवार को बागडेहरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बागडेहरी, लाइकापुर, सुद्राक्षीपुर, विक्रमपुर कालीपाथर सहित विभिन्न गांव में जाकर संपूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित को लेकर निरीक्षण किया|इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन थाना क्षेत्र में सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि कोई इसका उल्लंघन ना करें| कहा कि जिलेभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने का निर्देश है|