बड़बिल पुलिस ने आयरन चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ओडिशा के बड़बिल थाना अंतर्गत आयरन चोरी के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना जोड़ा खनिज मंडल क्षेत्र में सामने आई है, जो खनिज संपदा के लिए जाना जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक हाईवा ट्रक (नंबर OD 09P-0947) सुंदरगढ़ जिले के कोईड़ा क्षेत्र स्थित एक खदान से आयरन लोड कर बड़बिल थाना क्षेत्र के उलिबुरु स्थित जगन्नाथ स्टील प्लांट की ओर जा रहा था। लेकिन आरोपियों ने उक्त आयरन को वहां अनलोड न कर किसी अन्य स्थान पर बेचने की योजना बनाई थी।
विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बड़बिल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और जांच के बाद ट्रक चालक एमडी दिलावर तथा ट्रक मालिक अनिल महाकुड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।बड़बिल थाना प्रभारी अशोक कुमार नायक ने बताया कि आगे की जांच जारी है और चोरी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Uncategorized अपराध ओड़िशा कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राष्ट्रीय सरायकेला-खरसावां