काँग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल , बागेश्वर धाम वाले धिरेंद्र शास्त्री मंच से बोले अल्लाह अकबर.
झारखंड कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने फिर एक बार आपत्तीजनक बयान देते हुए बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मंच से अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने को कहा ,
इरफान अंसारी ने कहा वह जब जय बजरंगबली हम भी कहते हैं अगर बाबा सचे व्यक्ति है तो अपने मंच से अल्लाह हू अकबर या आली का नारा लगाइये तब आपकी ख्याति बढ़ेगी
इसके साथ ही विधयक इरफान अंसारी ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत देते हुए कहा की आप यह तय नहीं कर सकते की लोग क्या कहेगा जय हनुमान का नारा लगाएगे या कुछ औऱ , बिहार में तो बाबा मंच से कुछ भी बोलने की हिम्मत कर लेना अगर उनमें हिम्मत है तो झारखंड में करके दिखाएं यहाँ दलित आदिवासी भाई उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे
साथ ही विधायक इरफान ने कहा बाबा अपने मंच से विकास की बात क्यों नहीं करते लोगों की जरूरतों की बात क्यों नहीं करते , एक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार ना करें
इरफान अंसारी , काँग्रेस विधायक , जामताड़ा