बाबूडीह में जाहेर स्थान और आदिवासियों के श्मशान भूमि घेराबंदी को मंजूरी,सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्र संवाद सवाददाता
रांची। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह (भुईंयाडीह) में जाहेर स्थान एवं आदिवासियों के श्मशान भूमि की घेराबंदी की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। अब इस पर काम शुरू होगा। यह जानकारी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री ने विधानसभा में विधायक सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया। इसके अलावा जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जाहेर स्थानों की घेराबंदी और सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक सरयू राय ने जो अनुशंसाएं भेजा है,
वे भी सरकार द्वारा स्वीकृत हो गई हैं तथा टाटा स्टील एवं अन्य निजी कंपनियों से लीज भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही इनका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। इन योजनाओं के क्रियान्वयन आरंभ करने का निर्देश सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दिया गया है। प्रश्नोत्तर की प्रति संलग्न है।