बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती डॉ भीम राव अम्बेडकर पार्क कदमा में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट(PRW) मुकेश मितल जी,झारखण्ड एस सी/एस टी ओ बी सी/माइनोरिटी वेलफेयर कमिटी के अध्यक्ष सोना राम बोदरा, महासचिव रविन्द्र रजक, झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के सलाहकार सुनील ठाकुर, तुरी समाज अध्यक्ष संजय तुरी, कांग्रेस अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष लखींदर करूवा,रविदास समाज कदमा, अरूण रजक, बुधदेव करुवा, उपेन्द्र बांद्रा, विकाश मुखी, सावन मुखी, जय कुमार, भोला दास एवम कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजकुमार दास मौजुद थे।