अंकित कुमार की रिपोर्ट
खोदावंदपुर/बेगुसराय:अपने अच्छे कार्य एवं कार्य कुशलता के लिए अयूब बाबू हमेशा याद किए जाएंगे। इन्होंने अपने 42 वर्षों की सेवा में अन्य सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। यह बातें मंझौल के एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने कही। खोदावंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष एसआई अयूब अली की 31 जुलाई को सेवानिवृति पर थाना परिसर में आयोजित बिदाई सह सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि अयूब बाबू ने अपने कार्यकाल के दौरान किसी वरीय पदाधिकारी को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने खोदावंदपुर में अयूब बाबू के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो की चर्चा की। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने कहा कि खोदावंदपुर में विधि व्यवस्था सम्हालने में अयूब बाबू की प्रशसनीय भूमिका रही। अपने सम्बोधन में एसआई अयूब अली ने कहा कि खोदावंदपुर थाना में 13 महीने के उनके कार्यकाल के दौरान काफी अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और शांति पसंद हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हैं। वह खोदावंदपुर को कभी भूल नहीं पाएंगे। कार्यक्रम में बीडीओ नवनीत नमन,सीओ अमरनाथ चौधरी,अपर थानाध्यक्षा अर्चना झा,छौड़ाही ओपी थानाध्यक्ष,चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी। सेवानिवृत होने वाले एसआई अयूब अली को इस मौके पर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।