अवनीत की इन फोटोज के साथ इंस्टाग्राम का पारा भी बढ़ गया है. फैन्स ने भी अवनीत की जमकर तारीफ की है. अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अवनीत के इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अवनीत कौर ने महज 21 साल में शोहरत का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.
31 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जलंधर में जन्मी अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ से की
थी. इस शो में अवनीत सेमी फाइनल में ही बाहर हो गईं थीं. लेकिन इस शो के जरिए अवनीत ने अपनी पहचान बना ली. इसके बाद अवनीत ने लाइफ ओके के सीरियल ‘मेरी मां’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही टीवी की दुनिया का एक चमकता सितारा बन गईं.
अवनीत झलक दिखला जा 5, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, चंद्र नंदिनी, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. अवनीत सोशल मीडिया पर भी खासी पॉपुलर हैं.