जामताड़ा 30 जून ,मांझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से संताल हुल महा (क्रांति दिवस )के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का अयोजित की गई ।।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सह झाविमो जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ,जिप सदस्य जिमोली बास्की ,महादेव किस्कु ,एवं मंगल सोरेन उपस्थित थे ।इस अवसर पर मांझी परगना के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 30 जून संताल आदिवासियो के लिए ऐतिहासिक दिन है ।आज ही का दिन 30 जून 1855 ईसवीं को बीर शहीद सिदो कान्हू ,चाँद…
Author: Nijam Khan
Read More