विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) बीती शाम गस्ती के दौरान थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दिनेश पासवान के पुत्र चितो पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति बीती शाम शराब पीकर सरेआम सड़क पर लुढ़का हुआ था।जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Author: Begusarai Samvad
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में बुधवार को महादलित, दलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपीछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत विश्व साक्षरता दिवस उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असाक्षर अंधा के समान होता है उन्होंने अक्षर ज्ञान की महत्ता पर विस्तार से चर्न्होंने कहा कि गहना ज़ेवर रुप श्रृंगार शिक्षा बीना सब बेकार। उक्त अवसर पर शिक्षा सेवक ममता रानी, संजय रजक तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रितू देवी सहित अन्य नव साक्षर महिलाएं उपस्थित थीं।
आशीष कुमार की रिपोर्ट मंसूरचक (बेगूसराय) पोषण अभियान के तहत बहरामपुर के बटौआ टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 में गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषक क्षेत्र के पहुचे गर्भवति महिलाओं का विधिवत गोद भराई की रस्म पूरी की गई। आयोजन के दौरान कलश दीप प्रज्जवलित कर पर्यवेक्षिका रेणु देवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर पहुंची गर्भवती महिलाओं का विधिवत गोद भराई का रस्म पूरा किया गया। पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने कहा कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद माता का स्तनपान न सिर्फ बच्चे के लिए तत्काल स्वास्थ्य के लिए बल्कि पुरे जीवन…
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र स्थित बलान नदी का जलस्तर लगातार बढना जारी है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। अतरूआ देवघाट स्थित बलान नदी में आई ऊफान के कारण मंगलवार को अतरुआ पाली मार्ग पानी में समा गया है वहीं उक्त मार्ग को पार कर पानी दक्षिण दिशा अवस्थित अतरुआ वहियार की तरफ जा रहा है। इधर लखनपुर और सतराजेपुर गांव में पानी का फैलाव भी बढ़ गया है। सतराजेपुर से लखनपुर जाने वाली सड़क पर लगभग तीन फीट पानी खड़ा है और तेजी से…
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आई बी भवन, प्रखंड क्षेत्र के बसही गांव स्थित सामुदायिक भवन,मधैपुरा गांव स्थित पुस्तकालय, मध्य विद्यालय हरिचक, मध्य विद्यालय दोहटा तथा प्राथमिक विद्यालय टांरी में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 1840 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं आज प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ गांव स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र सहित अन्य जगहों में कोरोना जांच चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक उसके कुल आंकड़े उपलब्ध नहीं पाये हैं उक्त जानकारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने दी है।
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गया है। प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 66लोगों ने नामांकन कराये जीसमें मुखिया पद के लिए कुल 13, सरपंच पद के लिए मात्र दो, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु मात्र चार, वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 35 , तथा पंच पद के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में जोकिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक राय तथा दूसरा अजय कुमार सिंह वहीं काजीरशलपुर पंचायत से रामकुमार…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय (भगवानपुर ) प्रखण्ड कार्यालय भगवानपुर में नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए जोकिया से निवर्तमान मुखिया अशोक राय , काजीरसलपुर से रामकुमार चौधरी , एवं संजात पंचायत से निवर्तमान मुखिया बनारसी सहनी एवं मोख्यतियारपुर पंचायत से उनकी पत्नी लुखिया देवी ने अपना नामांकन करवाया । नामांकन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार के देख देख में किया जा रहा है । इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए है ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर( बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भगवानपुर प्रखण्ड कार्यालय में आज यानी 7 सितंबर से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा जो 13 सितंबर तक नामांकन होगा इस के लिए प्रशासनिक रूप से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सम्बंध में बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया उम्मीदवार को नामांकन में एक प्रस्तावक व दो गवाह की आवश्यक है । इस बार उम्मीदवार के साथ साथ प्रस्तावक का भी शपथ जरूरी है ।
विजय भारती की रिपोर्टर भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के ह्रदय स्थल से गुजरने वाली बलान नदी हुआ ओवर फ्लो, जिसके कारण उक्त नदी के किनारे बसे सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे बाढ़पीड़ितों के सामने भुखो मरने की नौबत आ गई है। प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित बलान नदी पर अवस्थित मिसर पुरा बांध विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ओवर फ्लो होने के कारण बाढ़ का पानी सतराजेपुर तथा लखनपुर के दर्जनों घर को अपने आगोश में ले लिया है। जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं पशुओं…
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंसस भवन में 257संभावित प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मुखिया पद के लिए 23, सरपंच पद हेतु कुल 20, पंसस पद हेतु कुल 21, वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 167, तथा पंच पद के लिए कुल 26 भावी प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये।आज तक कुल 1167 संभावित उम्मीदवारों ने नाजिर रशीद कटावा चुके हैं। मंगलवार से नामांकन दाखिल किया जायेगा जो 13सितम्बर तक चलेगा…