रिपोट : चन्दन शर्मा बेगूसराय ।सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल खेला गया। पटेल चौक और गढ़रा के बीच पटेल चौक के कप्तान रियाज़ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया और बीस ओवर के मैच में 17.3 ओवर में 99 पर सिमट गई। उसके जवाब में गरहारा की टीम ने 16 ओवर में 07 विकेट खो कर 100 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। और गरहरा के तरफ से ही शानदार 47 रनों का योगदान रवि शर्मा ने देकर मेन ऑफ द मैच हासिल कर लिया।मेन ऑफ द मैच बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष…
Author: Begusarai Samvad
रिपोट : चन्दन शर्मा नावकोठी (बेगूसराय):-थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौरीपुर गांव से शराब निर्माण करने की सामग्री जब्त,बनाने वाला कारोबारी भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि अरूण चौधरी के घर से देशी शराब बनाने की सामग्री जप्त की गयी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिला कि कारोबारी शराब निर्माण कर रहा है । उसी दौरान छापामारी की गयी जिसमे गैस चुल्हा,दो गैस सिलेन्डर,एलम्युनियम का बर्तन तथा 3 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । इस छापामारी में खामश चौधरी के साथ एएलटीएफ की टीम शामिल थी। छापामारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा।…
रिपोट :,चन्दन शर्मा वीरपुर ,बेगूसराय।वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने रविवार को थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने की। बैठक में ग्राम रक्षा दल के संगठन के द्वारा आहूत पांच जनवरी को पटना में होने वाले आंदोलन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया । बैठक में अमित कुमार, रामविनय कुमार महतों,रामजीवन झा, अजीत कुमार,पप्पू कुमार समेत दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित…
रिपोर्ट चन्दन शर्मा भगवानपुर । भगवानपुर प्रखण्ड के दामोदरपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहद अवैध रूप से एक ही परिवार के 6 व्यक्ति के नाम से प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपये यानी 60 हजार निकासी कर लेने का मामला सामने आया है ।इस सम्बन्ध में जब आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ ने सूचना अधिकार से जब सूचना मांगी तो बीडीओ मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय से जारी पत्र पत्रांक 1537 दिनांक 17 दिसम्बर 2021 के माध्यम से बताया है कि उर्मिला देवी पति रामनरेश तांती,टुनटुन तांती पिता रामनरेश तांती,अवधेश कुमार पिता रामनरेश तांती,लाली कुमार पिता रामनरेश तांती,मनटुन तांती पिता…
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह, प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चौथे व अंतिम दिन बुधवार को मंसूरचक पंचायत और समसा दो पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व पंच को शपथ ग्रहण दिलायी गयी।शपथ दिलाने के बाद उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव करवाया गया। मंसूरचक पंचायत में उप मुखिया पद पर अंजनी देवी को 8 व अजमत अली को 7 मत प्राप्त हुये जबकि एक मत रद्द घोषित किया गया।इस तरह से अंजनी देवी उप मुखिया पद पर विजेता रहीं।उप सरपंच पद पर रामराय साह को 9,भूषण कुमार को 4 व रामबालक महतों को 1 मत प्राप्त…
बेगूसराय। रविवार की देर रात सिघौल ओपी क्षेत्र के नागदह फतेहपुर बहियार में अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबिश बनाई। इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये, जबकि पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक निवासी अमरनाथ सिन्हा के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया गया। सिघौल ओपीध्यक्ष को नागदह फतेहपुर बहियार स्थित एक गाछी में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे…
दामोदर राय बने निर्विरोध उपमुखिया बहरामपुर के उपसरपंच छवि देवी और गणपतौल से विनोद महतो मंसूरचक /बेगूसराय/रविशंकर सिंह, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार भारी गहमागहमी के बीच दो पंचायत बहरामपुर, गणपतौल पंचायत का शपथग्रहण के पर्यवेक्षक वरीय उपसमाहर्ता अमूल्य रत्न के देखरेख में बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी शत्रुघ्न रजक ने शपथग्रहण बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर कुमार सिंह कुंदन और गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा देवी को शपथ दिलाई। उसके बाद उपमुखिया तथा उपसरपंच पद का चुनाव हुआ जिसमें बहरामपुर पंचायत के उपमुखिया दामोदर राय सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उक्त पंचायत के…
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय । तेघरा अनुमंडल में हुए प्रमुख उप प्रमुख चुनाव में इंद्रजीत कुमार कुमार जीत हासिल की मिली जानकारी के कुल 21 पंचायत समिति सदस्य में इंद्रजीत कुमार को 13 मत पड़े आंनद कांत चौरसिया को 6 औऱ डिम्पल कुमार को 2 मत पड़े ।इस प्रकार 7 मतों से इंद्रजीत कुमार ने विजयी हासिल की ।वही प्रखण्ड उप प्रमुख चुनाव में पंकज यादव ने जीत हासिल की है ।
उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट पटना : पुर्व मघ्य रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक पटना के पनाश होटल सभागार में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पुर्व मघ्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। बैठक में पुर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनवाद, दीनदयाल उपाध्याय, मुगलसराय मंडल के डीआरएम,वरीय रेल अघीक्षण अभियन्ता, वाणिज्य प्रबंधक सहित वरीय रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सांसद रामनाथ ठाकुर,अजय निषाद,रामादेवी,छेदी पासवान, कौशलेंद्र कुमार सहित जेड आर यू सीसी के सदस्यों ने भाग लिया। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि सह जेड आर यू सी सी सदस्य अमरेंद्र कुमार…
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर ,बेगूसराय : सोमवार को दूसरे दिन तकिया पंचायत ,काजीरसलपुर पंचायत एवं लखनपुर पंचायत के मुखिया ,वार्ड सदस्य ,पंच का शपथ ग्रहण पंचायत समिति भवन व ई किसान भवन में दिलाया गया ।सभी जनप्रतिनिधियों को बीडीओ मुकेश कुमार ने शपथ ग्रहण कराया । वही उप मुखिया उप सरपंच का चुनाव भी चुनाव कराया गया इस सम्बंध में बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि तकिया पंचायत के लिए उप मुखिया पद पर 14 मत पड़े जिसमें अस्मिता कुमारी को 10 और मानस मुस्कान को 4 मत पड़े इस प्रकार अस्मिता कुमारी उप मुखिया निर्वाचित किया गया ,वही…