भगवानपुर,बेगूसराय । थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर हरिचक पथ व पिपरा समसा पथ के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान एसआई सावित्री कुमारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए मास्क चेकिंग किया गया। बिना मास्क लगाए हुए पाए जाने वाले लोगों को 50 रुपये चालान काटा गया। और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
Author: Begusarai Samvad
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर, बेगूसराय । क्षेत्र के चक्का सहलोरी में युवा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास द्वारा मकर मिलन समारोह का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर शिवप्रकाश गरीब दास ने कहा कि यह परम्परा पूर्व से चलता आ रहा है, पर कोरोना काल में अच्छे तरीके से कार्यकक्रम का आयोजन नहीं हो सका। आज कोरोनाकाल में मानव जीवन अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मकर मिलन से आपसी भाईचारा को बल मिलता हैं। और एक साथ मिलने जुलने का अवसर मिलता है। गरीब दास ने…
भगवानपुर ,बेगूसराय ।पेंशनर समाज भवन के प्रांगण मैं प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक जिसमें जिला उपाध्यक्ष एवं भगवानपुर प्रखंड प्रभारी रामनरेश सिंह उपस्थित हुए बैठक में उन्होंने पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत कमेटी जिस पंचायत में कारगर नहीं है वहां नए सिरे से तैयार करने का जदयू प्रखंड अध्यक्ष को निर्देशित किए एवं सरकार की विशेष राज्य की दर्जा एवं जातिगत जनगणना की मांग 6को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष रखे हैं इसके लिए भी पंचायत स्तर पर बैठक के माध्यम से जनता के बीच तक पहुंचाने का काम होना चाहिए जिससे जनता की आवाज भारत के प्रधानमंत्री तक पहुंच…
बेगूसराय : मंसूरचक प्रखण्ड के नवटोल स्थित कोल्डस्टोरेज के प्रांगण में राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्डस्टोरेज के निर्देशक विनय कुमार सिंह ने ठंड को देखते हुए किरीब 100 जरूरत मंद के बीच कम्बल का वितरण किया ।किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की मदद हम निरंतर करते आ रहे हैं जितना बनता हैं हम लोगों की सेवा करते रहते हैं।इस मौके पर कोल्डस्टोरेज के कर्मी व किसान उपस्थित थे।
रविशंकर सिंह की रिपोर्ट मंसूरचक/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को जांच के दौरान एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।यह व्यक्ति गणपतौल पंचायत के महेंद्रगंज का रहने वाला है।इस संबंध में हेल्थ मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 430 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया।साथ ही 12 लोगों का एंटीजन किट से कोरोना जांच करने पर एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।बताया कि 15 से 18 वर्ष के 150 किशोरों को कोरोना रोधी वैक्सीन दी गयी।जबकि 18 वर्ष से उपर के 350 लोगों को टीका दिया गया और 50 लोगों को बूस्टर डोज दी गई।
छौड़ाही उच्च विधालय में जल्द शुरू हो इन्टर की पढाई : मोनू सिंह बेगूसराय : वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ का एक डेलिगेशन जिला सचिवमंडल सदस्य मोनू सिंह के नेतृत्व में छौड़ाही प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।इस ज्ञापन में कई शैक्षणिक समस्याओं के निवारण की माँग की गई है।एआईएसएफ के जिला सचिवमंडल सदस्य मोनू सिंह ने कहा सरकार की घोषणा धरातल पर लागू नहीं हो पाती है।एक दशक पूर्व ही राज्य के सभी उच्च विधालय को उत्क्रमित कर इन्टर स्कूल बनाने की बात की गई थी पर छौड़ाही उच्च विधालय आज भी उत्क्रमित होने का इंतजार कर…
भगवानपुर,बेगूसराय । भगवनपुर प्रखण्ड लोजपा (रामविलास) पार्टी की एक बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवानपुर में किया गया । जिसमें पार्टी संगठन को विस्तार करते हुए अनिल पासवान ने प्रखण्ड कमिटी का गठन किया। सिकन्दर महतों को प्रधान महासचिव , राजेश पासवान को पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष ,रमण कुमार सिंह को प्रखण्ड उपाध्यक्ष ,उपेंद्र पासवान को दलित सेना प्रखण्ड अध्यक्ष ,राजीव चौधरी को किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष , रामाज्ञा पासवान अनुसूचित वर्ग प्रखण्ड अध्यक्ष,अमरजीत यादव प्रखण्ड महासचिव ,मुकेश राय ,समान्यवर्ग प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया ।वही राष्ट्रीय…
वीरपुर ,बेगूसराय : कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते हुए बुधवार को वीरपुर थाना के नजदीक मास्क चेकिंग अभियान बीडीओ अरुण कुमार निराला एवं सीओ ललित कुमारी के द्वारा चलाया गया। इस अभियान में बिना मास्क बाले लोगों को फाइन कीया गया तथा मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । बीडीओ ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और मास्क लगाना जरूरी है। मौके पर वीरपुर थाना के मैनेजर बसंत कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे ।
एआईएसएफ बेगूसराय : समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैलाने वाले स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ के छात्रों के द्वारा पटेल चौक स्थित संगठन के जिला कार्यालय में उनके तैलचित्र पर पुष्पअर्पन कर याद किया गया।तत्पश्चात उनके जीवन दर्शन विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन कर छात्रों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर एआईएसएफ जिला सहसचिव विवेक कुमार ने कहा महान विवेकानंद ने अपने अल्प जीवनकाल में ही मानवता को आत्मिक विकास व समानता जैसे महत्वपूर्ण पाठ सिखाने का काम किया।वो एक धर्मगुरु,गुरूभक्त होने के साथ…
बेगूसराय : जिला एवं सत्र न्यायाधीश शमीम अख्तर ने व्यवहार न्यायालय में कार्यरत 20 न्यायालयकर्मी को नई जिम्मेदारी के साथ नए जगह पर भेजा है। सीजेएम न्यायालय के जीआर पेशकार श्री प्रकाश को रिकॉर्ड रूम की जिम्मेदारी दी गई है । रिकॉर्ड रूम में पदस्थापित नागेश मोहन सिन्हा को सीजेएम न्यायालय का जीआर पेशकार बनाया गया है। रेलवे कोर्ट में पदस्थापित अभिजीत सुमन को मुंसिफ प्रथम न्यायालय का ऑफिस पेशकार बनाया गया है। मुंसीफ प्रथम न्यायलय के ऑफिस पेशकार चंदन कुमार को मुंसिफ प्रथम न्यायालय का इजलास पेशकार बनाया गया है। मुंसिफ न्यायालय के सिरेश्तदार अतुर रसीद को मुंसिफ…