चन्दन प्रसाद शर्मा। राष्ट्र संवाद ब्यूरो भगवानपुर,बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यपुरा दुर्गा मेला का उद्घाटन शुकवार को तेघड़ा एस .डी .एम. राकेश कुमार, सीओ रानू कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष पवन कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास के द्वारा किया गया।विदित हो कि यहां कई वर्षों से चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है मेला समिति शांति पूर्ण मेला को सफल बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। मेले में मीना बाजार ,सहित मिठाई की दुकान सज्जे हुए हैं ।मौके पर रामस्वार्थ साह,कृष्ण कुमार राय,रामाश्र यादव,आदि उपस्थित थे।
Author: Begusarai Samvad
राज्यपाल ने कहा आज दिनकर जी के गांव सिमरिया में आकर मै अपने आप को धन्य हो गया हूं। चन्दन प्रसाद शर्मा राष्ट्र संवाद ब्यूरो बेगूसराय :राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर केवल राष्ट्र कवि नहीं ,विश्व कवि के रूप में अब जाना जाना चाहिए।लेखन करना काव्य करना भविष्य के बारे में संभावना व्यक्त करना, यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकते हैं।इनको कुछ देवी शक्ति रही होगी उक्त बातें मंगलवार को आदर्श ग्राम सिमरिया दिनकर उच्च विद्यालय के प्रांगण में दिनकर जी के 116 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहीं।इसके पूर्व…
चन्दन प्रसाद शर्मा ।राष्ट्र संवाद बेगूसराय :सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ सिमारियाधाम के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन व्यास पीठ पर विराजमान गुरुदेव स्वामी चिदातमन जी महाराज ने कथा के सार तत्व को उद्घाटित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण चराचर जगत में ख़ासकर कलयुग में मोक्ष प्राप्ति में श्री मद भागवत कथा सर्वोत्तम साधन है। भागवत कथा के तीन स्वरूप हैं श्रीमद् भागवत कथा, श्री देवी भागवत कथा तथा श्री महा महा भागवत कथा, तीनों में से कहीं भी कभी भी एक दिन भी कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हो जाए तो मनुष्य तन का उद्धार निश्चित…
पुण्य के लिए तो दान सभी लोग करते हें,लेकिन जो दूसरों की जिंदगी बचाए वह महादान है:शशि भूषण भारद्वाज तेघड़ा , बेगूसराय :वत्स सेवा समिति प्रधान कार्यालय नया नगर दुलारपुर द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मदिन पर रविवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने का जज्बा सुबह 9:00 बजे से ही लोगों में देखने को मिला। उत्साहित लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। वत्स सेवा समिति के सदस्यों एवं ब्लड बैंक के कर्मियों के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान से पहले की प्रक्रिया पूरी करते हुए रक्तदाताओं के…
चन्दन प्रसाद शर्मा।राष्ट्र संवाद बेगूसराय: एसपी मनीष ने थाना के लंबित कांडों के शीघ्र अनुसंधान में तेजी लाने के लिए 9 सब इंस्पेक्टर को तबादला कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुअनि गौतम कुमार दास रतनपुर थाना में अनुसंधान इकाई से बलिया थाना में, , पुअनि अशोक कुमार -1 को रतनपुर थाना से बखड़ी थाना में तथा पुअनि प्रभु नारायण सिंह को चकिया थाना से बछवाड़ा थाना, पुअनि अबोध कुमार सिंह को चेरिया बरियारपुर थाना से साहेब पुर कमाल थाना में, पुअनि कविता कुमारी को खोदावंदपुर थाना से तेघड़ा थाना में, पुअनि अरुण कुमार सिंह को छौड़ाही थाना से…
चन्दन प्रसाद शर्मा ।राष्ट्र संवाद बेगूसराय :पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशा-निर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं और इनका उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली में खामियों को ढूंढना और रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता को और बेहतर बनाना है।बरौनी रिफ़ाइनरी में 16 सितंबर 2024 को एस आर एन टैंक के स्विवेल जॉइंट लीक से रिसाव / टूटने से पूल मेंआग लगने के काल्पनिक परिदृश्य पर Q2/2024-25 के लिए ऑनसाइट आपदा (सामान्य घंटे) मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आग की…
चन्दन प्रसाद शर्मा ।राष्ट्र संवाद भगवानपुर ,बेगूसराय :शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया ।आज के जनता दरबार में एक भी नया आवेदन नही आए पिछले 3आवेदन में से 2आवेदन का निष्पादन सीओ रानू कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा किया गया एक मामले लंबित रह गए। मौके पर राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार भारती,राजस्वकर्मचारी डब्लू कुमार,थाना कर्मी रमाकांत पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
चंदन प्रसाद शर्मा । राष्ट्र संवाद भगवानपुर :बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत के अतरुआ गांव स्थित बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह प्रातः कालीन पूजा अर्चना के साथ ही तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। जिसका उद्घाटन समाजसेवी कंगन कुमार ईश्वर ने किया। वही मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ पूजा अर्चना करने को लेकर उमड़ पड़ी है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु महाप्रसाद भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर पूजा समिति के संस्थापक उमाशंकर साह ने बताया कि यह मेला लगभग बीस वर्षो से लगते आ रहा हैं। और यहां श्रद्धालुओं का…
अपहरण के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेजा। भगवानपुर ,बेगूसराय : तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर चेरीयाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव से अपहृरित तेयाय ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी 17वर्षीय युवती को बरामद कर लिया है तथा अपहरण के आरोपी युवक कुंभी निवासी नीतीश कुमार पिता स्व .अर्जुन साह को गिरफ्तार कर लिया है जिसे अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया न्यालय ने नीतीश कुमार को जेल भेज दिया है।इस संबंध में थाना कांड संख्या 202/2024 दर्ज कराई थी।
संवाददाता चंदन शर्मा भगवानपुर ,बेगूसराय :तेयाय ओपी कांड संख्या-206/24 मारपिट के आरोपी सूरज कुमार शर्मा पुत्र रामबहादुर शर्मा ग्राम-महेशपुर एवं वारंटी राज कुमार पुत्र गजाधर राय ग्राम-चूड़ामनचक को तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेजा गया।