ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, मिचेल मार्श ने आखिरी ओवर में पलटा मैच का रुख
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने तूफानी बैटिंग करते हुए टी20I का पहला अर्धशतक जमाया। कीवी टीम ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
दरअसल, न्यूजीलैंड टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कीवी टीम की पारी की शुरुआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने आगाज किया। फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच शानदार साझेदारी हुई। फिन एलन ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके जवाब में कॉनवे ने 46 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रचिन रविंद्र ने 35 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रचिन रविंद्र ने टी20I का पहला अर्धशतक जमाया।