औरंगाबाद: जमीन विवाद में युवती पर टांगी से हमला, गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनीबार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक युवती पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, जो रविवार को अचानक उग्र हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान एक युवती पर टांगी से हमला कर दिया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
घायल युवती को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने हिंसक झड़प में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल को एहतियातन तैनात किया गया है।