जमशेदपुर के सोपोडरा निवासी गणेश गोप पर हमला
जमशेदपुर के सोपोडरा निवासी गणेश गोप पर परसुडीह थाना अंतर्गत सालगा झुडी रेलवे फाटक के पास कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और पीटते हुए उसे लोको लाकर सड़क किनारे फेंक कर चलते बने,जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया
जानकारी मिलते ही घायल गणेश गोप के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे, जानकारी मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और गणेश गोप से बयान लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, घायल गणेश गोप की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है घायल गणेश गुप की धर्मपत्नी ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते हैं जहां उनके पति को फोन कर बुलाया गया सालगा झुडी फाटक के पास और फिर उन्हें पीटते हुए लोको ले जा कर अधमरा कर छोड़ दिया गया उन्होंने बताया कि वे लोग कौन थे क्यों मारे इसकी जानकारी उन्हें नहीं है उन्होंने बताया कि मारकर उनके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया उन्हें बताया पुलिस आंकर पूछताछ कर और फोन अपने कब्जे में लेकर गई हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके