अटल विचार मंच ने अत्यंत गरिमामय तरीक़े से अटल बिहारी बाजपायी जी की जयंती मनाई
अटल जी का व्यक्तित्व को प्रणाम- राकेश्वर पांडे
अटल जी मेरे प्रेरणा श्रोत- काले
इस प्रकार के आयोजन से समाज को मिलती है मज़बूती – बृजभूषण
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर अटल विचार मंच के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जनसंघ काल से अटल जी के विचारों पर अग्रसर रहे शहर के प्रबुद्धजनों एवं ऐसे महानुभावों को सम्मानित किया गया जो अटल जी के विचारों से जुड़े रहे।
इन सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो भेंट किया साथ ही इस मौके पर अटल जी के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं के कर कमलों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल जी का जीवन हमेशा मेरे लिए प्रेरणादायक रहा है हमेशा ही अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करता हूं
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहे उमेश चंद्र सिंह, मधुलिका मेहता, राम रेखा सिंह, केदारनाथ सिंह, ब्रजबिहारी मिश्रा,राधेश्याम पांडे, संतलाल पाठक,रामकेवल मिश्रा, गया नारायण शुक्ल, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, वीपी सिंह, गजेन्द्र सिंह, मुन्ना चौबे, श्रीराम पांडेय भार्गव, यमुना तिवारी व्यथित, अभय किशोर चौबे, हरेन्द्र सिंह, चिंतामणि पांडे, रविन्द्र सिंह, हरेंद्र पाण्डेय , अनिल सिंह , उदयानंद तिवारी, हरेन्द्र सिंह, कृष्ण दत्त पांडे, द्वारिका मिश्रा, विरेन्द्र सिंह, मनोरंजन ओझा एवं अन्य को सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ने किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजभूषण सिंह,पी एन पांडेय, राजू मारवाह,सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह भोमा,त्रिनाथ मुखी,मनोज,मुखी,कोला मुखी,जुगून पांडेय,महेश मिश्रा,बिभास,मजूमदार,प्रिंस सिंह , घनश्याम भिरभरिया, अभिषेक पांडेय,सुमन कुमार,दीपक सिंह ,अमित पाठक,टोनी सिंह ,मनीष, शेखर मुखी,कौसिक प्रशाद, विक्की तारवे ,मोहन दास,रामा राव,भोला दास,राजु सिन्हा,सूरज पाल,राहुल दुर्गे,बिट्टू मुखी,अविनाश पांडेय,बिट्टू मिश्रा एवं अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा