जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतिम चरण का शुभारंभ करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार 93 हजार होनहार स्टूडेंट्स को 3 साल फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टैबलेट का वितरण करेगी. सरकार की घोषणा के मुताबिक टैबलेट 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नंबरों के आधार पर होनहार बच्चों को टैबलेट
बांटे जाएंगे. इस दौरान गहलोत ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने होनहार स्टूडेंट को लेपटॉप दिए थे जिससे स्टूडेंट्स को आईटी की शिक्षा मिलने में काफी फायदा मिला था. वहीं बीजेपी सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था.
सीएम ने कहा कि युवाओं के हित में हम फिर इस योजना को शुरू करने जा रहे हैं. हालांकि बीते 3 साल में कोविड के कारण इनका वितरण नहीं हुा है ऐसे में अब करीब 93,000 बच्चों को इस साल टैबलेट वितरण किए जाएंगे. मालूम हो कि जयपुर में ग्रामीण ओलिंपिक का आखिरी चरण शुरू हो गया
जहां तीन दिवसीय फाइनल मुकाबले की शुरुआत मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को की. इस दौरान राजस्थान के 33 जिलों की 330 टीमों के 3 हजार 696 खिलाड़ी मौजूद रहे.
वहीं गहलोत ने कहा कि पिछली बार जब हमारी राजस्थान में सरकार थी तब मैंने 10 और 12 वीं में अच्छे अंक लाने वालों को 1 लाख 15 हजार लैपटाप दिए थे और इस बार भी यही विचार है. वहीं सीएम ने बताया कि कोरोना के चलते 2-3 साल हम टैबलेट नहीं पाए थे ऐसे में इस बार हम एक लाख बच्चों को टैबलेट देने की योजना बना रहे हैं जिस पर जल्द ही घोषणा करेंगे.
गहलोत ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहती है और युवाओं का जज्बा ही राजस्थान को आगे लेकर जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि अगला बजट युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों को समर्पित होगा.
वहीं बीते शनिवार गहलोत ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की. गहलोत सरकार ने ऐलान किया कि आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एमबीसी और ईडब्यूएस ) के ऐसे अभ्यर्थियो जो आखिरी तारीख तक जारी प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाएं हैं उन्हें आवेदन निरस्त नहीं किए जाएंगे, वहीं उनसे एक शपथ पत्र लिखवाकर नौकरी लेने का मौका दिया जाएगा.