नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन भी स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार।इस दौरान प्रसव कराने आई गर्भवती महिलाओं को एपीएचसी देवपुरा से बैरंग वापस लौटा दिया गया।इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने 10 हजार नियत मासिक मानदेय,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में आओ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद,हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी हैं, नीतीश कुमार खोलो कान देना होगा वेतनमान,जब तक वेतनमान नहीं तब तक कोई काम नहीं आदि नारे लगाए।पीएचसी के मुख्य गेट पर आशा व फैसिलेटर 9 सूत्री मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटरों को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने,फैसिलेटर को 30 दिन का एसबीसी भ्रमण भत्ता भुगतान करने,सरकारी संकल्प से पारितोषिक शब्द में बदलाव,पोशाक राशि अविलंब भुगतान करने, ग्रुप बीमा लागू करने, रिटायरमेंट का लाभ देने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहां की अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर देती।इस दौरान फैसिलेटर कंचन कुमारी,संगीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,अंजू कुमारी,रुकमणी कुमारी सहित सभी आशा कार्यकर्ता हड़ताल स्थल पर शामिल थे।