उपायुक्त के निर्देशानुसार बाबा मंदिर प्रांगण समीप जल्द खोला जाएगा जन औषधि केंद्र….
स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन की सुविधा होगी जल्द शुरू:- उपायुक्त….
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने बाबा मंदिर के आसपास स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बाबा मंदिर प्रांगण समीप जन औषधि केंद्र खोलने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया है, ताकि बाबा मंदिर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ पंडा व पुरोहित समाज एवं बाबा मंदिर आसपास रहने वालो को महंगी दवाइयों की जगह कम कीमत पर दवाई उपलब्ध कराई जा सके। ज्ञात हो कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से आमजनों को (Generic Medicine) सस्ती दवाइयां पहुंचाई जाती हैं।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू करने का निर्देश बाबा मंदिर प्रभारी व सिविल सर्जन को दिया है, ताकि बाबा मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की जा सके। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के अलावा त्वरित गति प्रदान करने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।