मोतीहारी से संतोष राउत की रिपोर्टमो
मोतीहारी ,बिहार :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा है कि जब तक भारत वर्ष रहेगा स्वाधीनता सेनानी याद किए जाते रहेंगे। अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे आज़ अगस्त क्रांति के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिला स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा आयोजित चलो स्वतंत्रता सेनानी द्वार कार्यक्रम की शुरुआत पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान परिसर स्थित शौर्य स्तंभ से करते हुए उपस्थित उत्तराधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने संगठन के जिला अध्यक्ष श्री किशोर पाण्डेय को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और स्वाधीनता सेनानी उत्तराधिकारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि आज केन्द्र और राज्य की सरकारें स्वाधीनता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को भूलती जा रही है। उन्होंने गरीबी और बेरोज़गारी से जूझ रहे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के लिए पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी, सरकारी एवं निजी संस्थानों में नौकरी के अलावा अन्य रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। इस अभियान के तहत संगठन के अध्यक्ष श्री किशोर पाण्डेय के नेतृत्व में उत्तराधिकारियों का दल चांदमारी स्थित संजय कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचा जहां स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय श्याम सुंदर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी स्व ऊषा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दल में किशोरी साह, हरिमोहन भगत, रामेश्वर गुप्ता, संजय सत्यार्थी समेत कई उत्तराधिकारी मौजूद थे। अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में तब तक चलता रहेगा जब तक कि सभी स्वाधीनता सेनानियों के घर तक नहीं पहुंच जाया जाए।