राम बाबू सिंह अपने फायदे के लिए समिति मे कभी स्वंभू महासचिव तो कभी सचिव बन कर करते हैं अपनी मनमानी:अरुण सिंह
अरुण सिंह सचिव जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति नेेेे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति का दिनांक 21/8/2019 का आम सभा उत्कल ऐसोसिएशन में हुआ था।इस आम मे के अनुसार अध्यक्ष,चन्द्र नाथ बनर्जी,सचिव अरूण सिंह,कोषाध्यक्ष सुजीत चौधरी,उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह,महासचिव राम बाबू सिंह एवं अन्य 74 कार्यकारणी के सदस्यों का नाम के प्रस्ताव को पारित कराया गया था।
आज दिनांक 16/10/2020 को मुझे समाचार पत्रों से पता चला कि समिति के महासचिव राम बाबू सिंह ने दिनांक 17/12/2019 को खुद समिति का सचिव बन कर मुझे समिति के सचिव पद से निष्कासित कर दिए है।
आप सबों कोई वृदित हो कि दिनांक 20/9/2020 को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के महासचिव के हैसियत से जिला प्रशासन को दुर्गा पूजा के लिए समिति के अध्यक्ष एवं सचिव बिना परामर्श से सुझाव दिया गया था।
राम बाबू सिंह दिनांक 21/8/2019 को महासचिव, दिनांक 17/12/19 सचिव, दिनांक 20/9/2020 को महासचिव बन जाते हैं।
राम बाबू सिंह जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के कभी सचिव तो कभी महासचिव बन मनमाने तरीके से समिति को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
राम बाबू सिंह समिति के लेटर पैड पर कभी सचिव तो कभी महासचिव लिखते है इसके लिए समिति की कार्यकारणी उन पर कानुनी करवाई करेगी।