अरुण सिंह ने किया एसडीओ से की नोवल्टी आइसक्रीम की शिकायत
जमशेदपुर हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने आज एसडीओ से मिलकर नोवल्टी आइसक्रीम पार्लर में घटिया सामान बेचे जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को इसकी शिकायत की। शिकायत पत्र में कहा गया है कि वे शुक्रवार को आइसक्रीम खाने के लिए गए थे, तभी उन्हें कुछ गड़बड़ी मिली थी और इसकी शिकायत तुरंत दुकानदार से की थी। दुकानदार ने शिकायत पर आदित्यपुर स्थित कंपनी में फोन करके इसकी जानकारी दी। अरूण सिंह ने आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाली सभी आइसक्रीम की जांच की मांग की है।