अरका जैन विश्वविद्यालय : ऑप्टोमेट्री एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने किया मधुमेह दृष्टिरोग जांच शिविर का आयोजन
अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड बायोटेक्नोलॉजी ने डायबिटिक रेटीनोपैथी (मधुमेह दृष्टिरोग ) जांच शिविर का आयोजन सीआईआई- यंग इंडिया, ए एस जी आई हॉस्पिटल एवं सिटी डायबिटिक के सहयोग से सुदीसा फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड, आदित्यपुर में हुआ जिसके तहत कर्मचारियों की मधुमेह एवम् मधुमेह दृष्टिरोग की जांच की गई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राम कुमार ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मधुमेह की जाँच नियमित रूप से करवानी चाहिए।
उक्त शिविर का नेतृत्व डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो सरबोजीत गोस्वामी और डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया।
यंग इंडिया के चेयर राहुल पसारी ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता समाज के प्रति बहुत महत्व पूर्ण कार्य है और हम आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे।
ए एस जी आई हॉस्पिटल के प्रबंधक श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि ए एस जी हॉस्पिटल मानव सेवा के लिए हमेशा उत्साही है और ज़रूरतमंद लोगो की मुफ्त जांच करने में तत्पर है।
उक्त शिविर में कुल १२० कर्मचारियों की जांच की गई । शिविर के अंत में सुदिसा फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुमित ने सभी का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने की इच्छा प्रकट की।