जमशेदपुर: सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण करने के विरोध में झगरू बगान के निवासियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय निवासियों ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि झगरू बगान (शिव मंदिर) के पास कुछ स्वार्थी तत्व jio 5g का टॉवर लगवाना चाह रहे है जिसका पूरे बस्तीवासी भारी विरोध कर रहे है फिर भी वे स्वार्थी तत्व किसके शह पर फुदक रहे है।
वहीं कई संगठनों से जुड़े ठाकुर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि और असामाजिक तत्वों का पुरजोर विरोध होगा बस्ती वासियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा है कि असमाजिक तत्वों इसका विरोध होगा और भारी विरोध होगा बस्ती वासियों का कहना है. मंदिर के पीछे जमीन थोड़ी खाली पड़ी थी इसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है, जिसका विरोध आसपास के लोग हमेशा से करते आ रहे हैं. उस स्थान पर ठेका मजदूर और मध्यवर्गीय परिवार के कुछ लोग रहते हैं जो कि किसी व्यक्ति विशेष प्रशासनिक एवं राजनीतिक पहुंच तक सामना नहीं कर पा रहे।
पूरे झगरू भगवान बस्ती में एक सार्वजनिक जगह है जहां मे बस्ती वासियों द्वारा छोटा सा धार्मिक स्थल वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए और साथ ही छोटे-छोटे बच्चों खेलने के लिए उपयोग में लाया जाता है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2020 को उस खाली पड़ी जमीन की मापी ले रहे थे। इस बात की जानकारी बस्ती वासियों को मिली जब बस्ती व उन लोगों को पूछने से पता चला कि वहां रिलायंस का जिओ टावर लगाने की मापी की जा रही है और उन लोगों की बातचीत से पता चल रहा था कि बस्ती वासियों द्वारा बस्ती विकास समिति झगरू बागान के लेटर पैड पर लिख कर रिलायंस जिओ वालों को भाड़े पर देने की सहमति प्रदान की गई है। बस्ती विकास समिति जगह किसी संस्था द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है। परंतु जिस जगह पर यह टावर लग रहा है उस जगह के आसपास रहने वालों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं।
जानकारी के मुताबिक मालूम चला कि 19 सितंबर 2021 को शाम 4:00 बजे कुछ व्यक्तियों द्वारा बस्ती विकास समिति के लेटर पैड पर लिखे टावर लगाने के संबंध में मीटिंग बुलाई गई थी। इसके बाद विवाद बहुत ज्यादा हो गया और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई बस्ती वासी कुछ दिनों पहले ही किसी के घर के छत पर टावर लग रहा था तो भी यह लोग वहां विरोध कर रहे थे बस्ती वासियों का कहना है कि यहां टावर लगने से इससे निकलने वाली वेबस से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है साथ ही जन्म लेने वाले बच्चे भी अपंग पैदा हो सकते हैं। बस्ती वासियों का कहना है कि आज यह कुछ सामाजिक तत्व अपनी धैस दिखाने के लिए यहां में टावर लगवा देना चाहते हैं भविष्य में कोई भी बड़ा विवाद यह सामाजिक शांति भंग होने का आशंका जताई जा रही है।