स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक और मास्टर स्ट्रोक
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विगत कुछ दिनों से विरोधियों पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं कुछ दिनों से जुबली पार्क के मुद्दे को लेकर खूब राजनीत हो रही थी
पिछले दिनों जुबली पार्क के मुद्दे पर उन्होंने पहल करते हुए जुबली पार्क का गेट खुलवाया अब दुर्गा पूजा के भोग वितरण को लेकर जगह जगह दुर्गा पूजा कमिटीयों के साथ बैठक की जा रही थी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के 16 में बिंदु पर उल्लेख है कि सार्वजनिक रूप से भोग प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा लेकिन भोग बनाकर उसकी होम डिलीवरी कराई जा सकती है पूजा कमेटियां श्रद्धालुओं के घर जाकर भोग प्रसाद का वितरण कर सकते हैं सरकार के गाइडलाइन के 16 में बिंदु पर इसका उल्लेख है
ज्ञात हो कि राजनीतिक संगठन वह पूजा कमेटी गाइड लाइन पर उठा रहे हैं सवाल जमशेदपुर के विभिन्न राजनीतिक संगठनों के साथ साथ पूजा कमेटियों की ओर से बैठक कर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि इस बार भोग पर रोक लगा दी गई है जबकि सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भोग बन सकता है लेकिन पूजा पंडालों के आसपास भीड़ लगाकर सामूहिक रूप से भोग बांटने वह खाने के बजाय भोग को घर पहुंचाया जा सकता है
अब जबकि झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट किया है भोग बनेगा अभी और पूजा कमिटी श्रद्धालुओं के घर जाकर भोग पहुंचाएं एक बार फिर सवाल उठाने वाले सवालों के घेरे में आ गए हैं कोरोना पर विजय पाने के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी है गाइडलाइन का पालन करके हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और समाज को भी सुरक्षित रख सकते हैं