बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका से निष्कासित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमेरिका ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्नोई को देश से बाहर कर दिया है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने एनसीपी नेता व पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर इसकी पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर को अनमोल बिश्नोई को आधिकारिक रूप से अमेरिका की धरती से निष्कासित किया गया। फरवरी में यूएस इमिग्रेशन विभाग द्वारा हिरासत में लिए गए अनमोल पर आरोप है कि वह अमेरिका में छिपकर भारत में आपराधिक घटनाओं की साजिश रचता था।
अब सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे भारतीय जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा। संगठित अपराध और उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


