उर्दू भाषा और अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय के समस्याओं को लेकर बैठक करेगी अंजुमन ….. मौलाना अब्दुल रकीब
उर्दू के विकास और जिला कमिटी को सशक्त बनाया जाएगा …. डॉक्टर अंजर हुसैन
4 जुलाई 24 वृहस्पतिवार , जामताड़ा: उर्दू भाषा और अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय के समस्याओं को लेकर अंजुमन तरक्की ए हिन्द जिला इकाई जामताड़ा की बैठक जिला मुख्यालय के धांधड़ा स्थित रहमानी मंजिल में 7 जुलाई को होगी। उक्त बातें अंजुमन तरक्की ए उर्दू हिन्द के जिला कन्वीनर मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने कही ।
रविवार को धांधड़ा स्थित रहमानी मंजिल में होने वाली बैठक मे मुख्य रूप से संथाल परगना के अंजुमन के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ अंजर हुसैन और गिरिडीह जिला परिषद सदस्य व उर्दू अदब के दिलचस्पी रखने वाले समाजसेवी मुफ्ती सईद आलम के अलावा विभिन्न मदरसा के मौलाना, वकील , जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे। बैठक में उर्दू भाषा की तरक्की, रोजगार, जिला कमिटी का गठन आदि पर निर्णय लिया जाएगा