अनिल चौधरी बने लोजपा (पारस गुट) किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार राज्य किसान सभा की बैठक आयोजित
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । चेरियाबरियारपुर विधान सभा के पूर्व विधायक अनिल चौधरी को लोजपा (पारस गुट ) किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मनोनीत किया ।अनिल चौधरी के मनोनयन पर जिला अध्यक्ष निसा देवी , घनश्याम सिंह ,दलित सेना के जिला अध्यक्ष दासी पासवान , विजय दास, आजाद सहनी, अशोक सिंह सोलंकी, अरुण श्री वास्तव सहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है । इन नेताओं ने कहा है कि अनिल चौधरी को किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी संगठन काफी मजबूत होगा और किसानों के हित में आवाज उठाते रहेगें।
बिहार राज्य किसान सभा की बैठक आयोजित
भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गेहूनी व चंदौर गांव में बिहार राज्य किसान सभा की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें नौ अगस्त को जिला समाहरणालय में आयोजित किसान आंदोलन की तैयारी हेतु चर्चा की गई. इस दौरान अंचल किसान नेता अशोक राय ने बताया कि देश व्यापी कार्यक्रम के तहत नौ अगस्त को जिला समाहरणालय में आयोजित किसान आंदोलन में क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों की हिस्सेदारी के लिए क्षेत्र के सभी पंचायतों में किसानों के साथ बैठक किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक किसान उक्त आंदोलन में हिस्सा ले सके. उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, बहादुर शर्मा, रामजी चौरसिया, रंजन कुमार सिंह, गौतम शर्मा, सूरज पासवान, पैक्स अध्यक्ष गौरीशंकर राय, चंदन कुमार, अरविंद सिंह, मोहन ताँती आदि मौजूद थे.