विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित शिव मंदिर के पास रविवार की सुबह लगभग छः बजे भगवानपुर गांव स्थित बाबा नीर के स्टाफ के साथ मारपीट मामले में पीड़ित के आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों के द्वारा समसा पीपरा पथ को घंटों जाम कर दिया गया जिससे आवागमन घंटो बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना के ए.एस.आई सुरेन्द्र प्रसाद ने जाम स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हण्डालपुर निवासी स्व रामबली यादव के पुत्र राजकुमार यादव जो भगवानपुर गांव स्थित बाबा नीर का पानी सप्लायर का कार्य करता था उसके साथ उक्त गांव के एक युवक द्वारा सड़क पर पानी फेकने को लेकर मारपीट की गई तत्पश्चात सूचना मिलने पर पीड़ित राजकुमार यादव के परिजन तथा ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप हो गया। स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के घर तक गये जहां से आरोपी युवक फरार हो गया पीड़ित राजकुमार यादव के परिजनों ने उस वक्त अपना आपा खो बैठा जब सैकड़ो की संख्या में आरोपी युवक के घर के पीछवारे जाकर महिलाओं के साथ बदतमीजी की तथा हो हंगामा किया ।ए एस आई सुरेन्द्र प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को शांत कर थाना पर बुलाया। राजकुमार यादव परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ थाना पर पहुंचे , लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष्य के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।