अनंत कुमार की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय :तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय अयोध्या के वर्तमान पदस्थापित प्रधानाध्यापक सऊद आलम के ऊपर तेघड़ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक अपने पद का दुरुपयोग कर विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बाधित करने के लिए विभागीय कार्यवाही शुरू करने की अनुशंसा कीया, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर उन तथ्यों से अवगत करवाया है कि पिछले कुछ दिन पहले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मध्य विद्यालय अयोध्या का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने वहां के स्थानीय अभिभावकों से मिलकर बात कीया जिनके छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं ,साथ ही विद्यालय शिक्षा तदर्थ समिति के लोगों से भी बातचीत की और शिक्षकों से भी बात किया इन तमाम बातचीत के बाद विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था, पठन-पाठन की जानकारी ली और विभिन्न पंजियों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस पूरी जांच के बाद वह जिन चीजों से वह अवगत हुए उसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय अयोध्या के प्रधानाध्यापक को वहां से स्थानांतरित करने के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है.उन्होंने बरीय अधिकारी को इन चीजों की भी जानकारी दिया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा जानबूझकर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को खराब किया जा रहा है, छात्र-छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है,प्रधानाध्यापक के ऊपर जातिगत व्यवस्था का भी आरोप लगाया जा रहा है, स्थानीय स्तर के जो सामाजिक लोग हैं उन्होंने भी जब मदद करने के लिए प्रयास किया तो विद्यालय में अराजक माहौल बनाया गया जिसको लेकर अब विभागीय कार्यवाही शुरू हुई है ,हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी आदेश नहीं आया है ,वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किए गए इस कार्यवाही से स्थानीय अयोध्या गांव के समाजसेवी एवं शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल है. यह लोग वर्षों से प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण के लिए लगातार आवेदन देख रहे थे आंदोलन कर रहे थे।