जमशेदपुर के आनंद मार्गी घर बैठे ही सुन पाएंगे आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत जी का प्रवचन
आनंद मार्ग का पूर्व निर्धारित 4,5 एवं 6 जून का विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन अब वेब टेलीकास्ट से
जमशेदपुर :01 जून 2021
जमशेदपुर के आनंद मार्गी घर बैठे ही सुन पाएंगे आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत जी का प्रवचन
आनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान् श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्मशताब्दी वर्ष 21, आनन्द पूर्णिमा के पावन अवसर पर आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के केन्द्रीय कार्यालय आनंदनगर पुरूलिया ( प.ब. ) में 4,5 एवं 6जून को आयोजित होने वाला धर्म महासम्मेलन Covid- 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक उपस्थिति वाले कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। बताते चलें कि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों एवं विश्व के अनेक देशों के साधकगण भाग लेने वाले थे। उधर जमशेदपुर एवं इसके आसपास के 3,000 से भी ज्यादा आनंदमार्गी शारीरिक रूप से अब विश्व स्तरीय धर्म महा सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे । बताया गया कि अब 4,5 एवं 6 जून 2021 को पूर्व निर्धारित धर्म महासम्मेलन ऑनलाइन होगा । श्रद्धालु अब अपने घर बैठे ही माइक्रोसॉफ़्ट के टीम एप के माध्यम से सम्मेलन में भाग ले पाएंगे।
केंद्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत के अनुसार साधक- साधिकाओं के मानसाध्यात्मिक विकास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के फलस्वरूप ऐसा किया जा रहा है। उक्त माइक्रोसॉफ़्ट के टीम एप
कार्यक्रम में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत जी प्रवचन देंगे ।
इस अवसर पर आन-लाइन 72 घंटे का अखण्ड कीर्तन महामंत्र ” बाबा नाम केवलम् ” कीर्तन और सामूहिक साधना का आयोजन भी होगा।