आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कैंसर पीड़ित की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ईश्वर कोटि के मनुष्यों में से एक आनंद मार्ग के सुनील आनंद (ब्लड ग्रुप o – ओ नेगेटिव)ने कैंसर पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट।
आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने 16 वीं बार कैंसर की बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया सुनील आनंद का विभिन्न ब्लड बैंक के डोनेशन को मिलाकर 43वां रक्तदान एवं 16वां एस डी पी दान ओ नेगेटिव रेयर ग्रुप है इस ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है इसलिए ब्लड बैंक के बुलावे पर एसडीपी डोनेट किया गया।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(एसडीपी ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी। एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए, तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा।
सब पास होकर गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए । डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर एक घंटा लगता है। सुनील आनंद को हौसला बढ़ाने के लिए प्रतीक संघर्ष के पदाधिकारी अर्जित सरकार एवं कुमार मनीष ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।