आनंद मार्ग रक्तदान शिविर में 70 रक्त दाताओं के बीच 300 पौधे का वितरण
ब्लड बैंक में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी को आनंद मार्ग ने रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया
जमशेदपुर ब्लड बैंक में ब्लड की जरूरत को देखते हुए क्रोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क पहनकर एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए प्रत्येक महीने की तरह इस महीने भी मासिक रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल , श्री राम स्वीट्स एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है l लगभग 70 यूनिट रक्तदान हुआ . टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष श्रीमान संजीव चौधरी उर्फ चुन्नू चौधरी , सरोज सिंह असिस्टेंट सेक्रेटरी को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ टीम ग्लोबल की ओर से ऋषि ओझा ने परंपरा के अनुसार टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया गया, जिन लोगों ने रक्तदान किया उन लोगों के बीच भी आनंद मार्ग द्वारा पौधा वितरित किया गया एवं 300 से भी ज्यादा लोगों के बीच ब्लड बैंक में पौधा वितरित किया गया जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान किए उन् रक्त दाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवव्रत ,समीर सरकार , सुनील आनंद , ,सुधीर सिंह ,ज्ञान प्रसाद, ,राकेश कुमार, , तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा
आनंद मार्ग के 52 वर्षीय सुनील आनंद ने कैंसर पीड़ित मरीज के लिए दीया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स
जमशेदपुर:को लॉकडाउन से 342बा दिन एवं अनलॉक 5 में,आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर के सुनील आनंद ने मानवता का परिचय देते हुए,जमशेदपुर ब्लड बैंक के एक आह्वान पर,अपना दूसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी (SDP) कैंसर पीड़ित मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान कर एवं साथ ही साथ अपना 20 वा स्वैच्छिक रक्तदान को पूर्ण किया. टीम संघर्ष के अर्जित सरकार ने सुनील आनंद के सम्मान मे मोमेंटो एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी ने ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट दिया