आनंद मार्ग ने डेंगू पीड़ित के लिए 3 एसडीपी एवं रेंडम डोनर प्लेटलेट्स के लिए 2 घंटे में 10 यूनिट रक्तदान करवाया
आनंद मार्ग के सुनील आनंद के भतीजे विनय कृष्ण ने सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेट किया
जमशेदपुर 6 सितंबर 2023
शहर में डेंगू का कहर जारी है सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीज के लिए रेंडम डोनर
प्लेटलेट्स (आरडीपी) डिमांड और बढ़ गई है ब्लड बैंक में आरडीपी के डिमांड को देखते हुए आज आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 3 सिंगल डोनर प्लेटलेट एवं 2 घंटे में 10 यूनिट रक्तदान करवाया गया आरडीपी के लिए जो डेंगू मरीज की आवश्यकता है
आनंद मार्ग के सुनील आनंद के भतीजे विनय कृष्ण 13 बार रक्तदान एवं प्रथम बार एसडीपी डोनेट किया , रेडक्रॉस के मानद सचिव विजय सिंह ,प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ,सरदार रणजीत सिंह एवं सुनील आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
लोगों से अपील की जाती है की
*डेंगू का प्रकोप चरम सीमा पर है और इस बीमारी में प्लेटलेट कम होता है प्लेटलेट की समस्या का समाधान रक्तदान से ही संभव है
कृपया इस महामारी के समय रक्तदान करे*
प्रतिदिन हो रहा रक्तदान जब भी रक्तदान करने जाएं, सुनील आनंद 9934169 429, 8210659330पर फोन कर दे
सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जमशेदपुर ब्लड बैंक (कैंसर अस्पताल के बगल में)