*बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के मुआयना के क्रम में हो रहे कार्य को देखकर भड़के आनन्द बिहारी दुबे*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बागबेड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के दौरा कार्यक्रम के तहत बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना स्थल का मुआयना करने के लिए दोपहर 12 बजे जिला अध्यक्ष खरकाई नदी के तट बडौदा घाट पहुंचे। बडौदा घाट के तट पर पाइप लाइन जो नदी पार करके लाना है। इसका मुआयना किया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने देखा कि नदी के अंदर पिलर बनाने का कार्य और बेरिंग बनाने का कार्य संपन्न हो गया है, लेकिन पाइपलाइन को अधिष्ठापित नहीं किया गया है। इस पर कार्यपालक अभियंता द्वारा नियुक्त किए गए कनिय अभियंता शिवानंद बेदिया दौरा स्थल पर मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और दौरा स्थल से ही मोबाइल फोन से कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से वार्ता किया। उन्होंने फोन पर बताया कि संवेदक के द्वारा वर्तमान में जो कार्य किया जा रहा है। जमीन से मात्र 500 एम. एम. नीचे मुख्य पाइपलाइन अधिष्ठापित किया जा रहा है, और पाइपलाइन के नीचे किसी भी प्रकार का सामग्री नही दी जा रही है। इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस कार्य को मैं अविलंब दिखवा रहा हूं
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्य गति को बढ़ाया जाए, गुणवत्ता को पूर्ण रूप से देखा जाए, अन्यथा आम जनता को भविष्य में अनेको परेशानियां झेलना पड़ सकता है। 21 पंचायत क्षेत्र में घनी आबादी है, लोग पानी के बिना त्राहिमाम हो जाएंगे। इसीलिए किसी भी प्रकार से गुणवत्ता की कमी ना रहे।