कराईकेला के लाल बाजार गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
कोल्हान /बंदगांव-
कराईकेला पंचायत के लाल बाजार गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक लक्ष्मण कालन्दी की अध्यक्षता में संपन्न हुई .बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि लाल बाजार गांव में पेयजल की भारी समस्या है. लोगों को सही ढंग से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा यहां सोलर आधारित जल मिनार 5 वर्ष पूर्व विभाग की ओर से लगाया गया था. मगर उस जल मीनार में सही ढंग से पानी ही नहीं आता है. आज तक कभी भी जल मिनार भर ही नहीं पाया है. लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि विधायक सुखराम उरांव से मांग किया जाएगा कि दूसरे जगह करीब 500 फीट डीप बोरिंग कर यहां जलमिनर लगाया जाए. और घर-घर में लोगों को पानी का सप्लाई किया जाए. जिससे लोगों को पानी पीने का मिल सके .उन्होंने कहा यह गांव पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पेयजल की समस्या वर्षों से हो रही है .खासकर गर्मी के दिनों में तो यहां लोगों को पेयजल के लिए सुबह 4 बजे से उठकर लाइन लगा पड़ता है. समस्या का समाधान अति आवश्यक है .मौके पर लक्ष्मण कालन्दी ने कहा कि पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विधायक सुखराम उरांव के समक्ष एक प्रतिनिधिमंडल जाकर एक मांग पत्र सौंपेंगे. और यहां 500 फीट डीप बोरिंग की मांग की जाएगी .जिससे लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो. इस मौके पर अरुण कालन्दी ,अमरजीत कालन्दी, रामदेव कालन्दी ,सत्यनारायण कालन्दी, आर्तो कालन्दी, गिरधारी कालन्दी, ज्योत्सना कालन्दी ,वैजयंती कालन्दी, सुनीता कालंदी, बिलासी कालन्दी, कौशल्या कालन्दी, रीना कालन्दी, वसुंधरा कालन्दी, बसंती कालन्दी, पिंकी कालन्दी ,भानुमति कालन्दी ,समेत काफी संख्या में पुरुष एवं महिला उपस्थित थे.
Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड शिक्षा सरायकेला-खरसावां हजारीबाग