जादूगोड़ा से सटे बालियागोड़ा में हाथी ने 55 वर्षीय दुर्गा कूदादा को कुचला, वन विभाग ने दाह- सस्कार के लिए सौंपा 25 हजार रूपया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका प्रखंड के ग्वाल काटा पंचायत के बालियागोड़ा गांव में 55 वर्षीय दुर्गा कुदादा की पैर से कुचल कर हाथी ने हत्या कर दी। घटना सुबह 9 बजे की बताई जाती है।
इधर घटना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सीता राम हांसदा ने कहा कि जादूगोड़ा वन विभाग की ओर से मृतक दुर्गा कुदादा की पत्नी शांति कुदादा को अग्रिम मदद के तौर पर 25 हजार की राशि फिलहाल सौंपी गई है अन्य राशि तीन लाख 75 हजार कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी। कुल 4 लाख मिलने का प्रावधान है।
बताया जाता यह हत्यारा हाथी गालूडीह होते हुए पोटका के बलियागोडा गांव के जंगल पर प्रवेश किया व घटना की अंजाम दिया।मृतक दुर्गा कुदादा सुबह अपनी गाय खोजने के लिए जंगल गया जहां वह हाथी के चपेट में आ गया। शव का पोटका पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है।