शाह स्पंज आयरन पवार लिमिटेड के विस्तारीकरण के लिए जनसुनवाई से पूर्व ही पोटका में खुशी का माहौल
देवानंद सिंह
किसी भी देश या राज्य के विकास में विकास का प्रतीक होता है औद्योगिक पृष्ठभूमि और झारखंड के औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर इस मायने में देश के मानचित्र पर पहले पायदान पर है 2008 में जब प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने झारखंड में बोकारो स्टील के साथ-साथ टाटा स्टील के शताब्दी समारोह में भाग लिया था तो कहा था
झारखंड ने अब नए झारखंड के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिया है उसे दौरान भाजपाइयों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह का विरोध भी किया था परंतु तत्कालीन विधायक रघुवर दास ने खुद प्रधानमंत्री से मिलकर शताब्दी समारोह में उनका स्वागत किया था झारखंड का यह इतिहास रहा है कि औद्योगिक विकास के मामले में दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं जब-जब भी कोई नया उद्योग लगता है या उद्योगों का विकास की बात होने लगती है तब कुछ स्वार्थी तत्व इसका विरोध भी करते हैं किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन और ग्रामीणों की सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप उद्योग का विकास भी होता है इसके साथ-साथ औद्योगिक घराना भी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण शाह स्पंज आयरन पवार लिमिटेड है इसके चेयरमैन ने सीएसआर के तहत जो पूर्व में काम किए हैं उसी का परिणाम है कि 29 तारीख को होने वाले जनसुनवाई से लोगों में आशा की किरण जगी है युवकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है
हाता में स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी इसकी स्थापना काल से ही स्थानीय युवकों को रोजगार का अवसर प्राप्त होने लगा था इसके विस्तारित कारण से क्षेत्र का विकास भी होगा
शाह स्पंज आयरन और पावर लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन राजकुमार शाह ने जिस तरह से सीएसआर के तहत पौधा रोपण मेडिकल कैंप शुद्ध पानी का वितरण सड़क का मरम्तिकरण ग्रामीणों के बीच टिफिन का वितरण के साथ नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भी लगातार प्रयास जारी रखा है
पोटका में खुशी का माहौल
पोटका क्षेत्र में नए साल से पहले खुशी का माहौल है दिनांक 29- 12 -2023 को हेमंत सरकार के 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं पोटका क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में रोजगार की आशाएं बढ़ाने वाली है।
बताते चले कि इस क्रम में पोटका क्षेत्र में एक मात्र रोजगार का साधन शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी है इस क्षेत्र में स्थित जैसे सीमेंट की कंपनी वर्षों से बंद पड़ी है तथा भूषण जैसे कंपनी के आने का रास्ता भी बंद हो चुका है आसपास के सूदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार की तलाश में या तो पलायन करते हैं या फिर दूर टाटानगर गम्हरिया जाकर काम की तलाश में भटकते हैं सिर्फ शाह स्पंज पिछले कई वर्षों से यहां रोजगार का साधन उपलब्ध करता आ रहा है तथा विभिन्न प्रकार के गांव की समस्याओं का समाधान CSR तहत करता आ रहा है
लोगों की खुशी का कारण तथा उम्मीदें इसलिए बढ़ रही है क्योंकि शाह स्पंज अपने विस्तारीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा है जिसमें आसपास के सुदूर ग्रामीणों का तथा जनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है तथा विस्तारीकरण से नए रोजगार का सृजन होगा और ग्रामीणों का पलायन रुकेगा खासकर तेतला, हाता ,खापरसाई , समरसाईं , जुड़ी , भुमरी इस तरह के अनेक गांव शामिल है । वर्ष 2005 से निरंतर कंपनी लोगों के भलाई एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है जिससे लोगों का पूर्ण समर्थन है.
कंपनी का विस्तारीकरण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज की स्थिति में कंपनी नई तकनीक को नहीं लाती है तो उसे हमेशा के लिए बंद करना पड़ेगा । जिससे बचें , कूचे रोजगार का साधन भी बंद हो जाएगा
कुछ स्वार्थी लोग कंपनी के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह कंपनी का दायित्व है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे तथा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके।