चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भाजपा एक महीने से बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके समापन के मौके पर बेगूसराय के हर्ष गार्डन में मंगलवार को जनसभा का आयोजन हुआ। चिलचिलाती धूप और बारिश के बीच जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ता इतनी तादाद में पहुंचे की हर्ष गार्डन परिसर भी छोटा पड़ गया। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। कहा कि 29 जून को केंद्रीय गृह मंत्री लखीसराय आ रहे हैं। लखीसराय में गुरुवार को होने वाली बीजेपी की रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस रैली में आने का न्योता दिया। उन्होंने 9 वर्षों में मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के बीच रखा।
वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे फर्क है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं जो भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं। भाजपा में कोई उम्मीदवार नहीं होता। उम्मीदवार होता है तो कमल छाप। कोई एक नेता का नाम पीएम के लिए बताएं। कोई मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकता है।
जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में इतनी गर्मी में भी जिले के कोने कोने से भारी तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया व उनको धन्यवाद दिया।
जबकि प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान देशवासियों से किया है। दुनिया की वे ताकत जो मोदी जी जैसे शक्तिशाली पीएम को नहीं देखना चाहते हैं वे उनका विरोध करते हैं।
वही एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि भाजपा लगातार कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कोरोना के वैश्विक गिरावट के बावजूद नरेंद्र मोदी ने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। आज विदेशी ऐजेंसी ने कहा है कि अगले तीन वर्षों तक भारत में आर्थिक विकास दर बढ़ता रहेगा। एयर इंडिया व इंडिगो ने दुनिया को बड़ा विमान दिया। बेगूसराय के विकास से बिहार का विकास हुआ। मोदी के कार्यकाल में सर्वाधिक पूंजी निवेश हुआ। इसलिए बेगूसराय से सबसे अधिक वोट से यहां के सांसद जीतेंगे।
बेगूसराय के हर्ष गार्डन में आयोजित नौ साल बेमिसाल जनसभा कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कार्यकर्ताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आगाज किया। रजनीश कुमार ने कहा कि आज भले ही हम एमएलसी नहीं हैं, लेकिन एक कार्यकर्ता के रूप में आपकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता मोदी जी ने देश के लिए जितना काम किया है। उसे घर- घर ले जाएंगे तो अगली बार 400 सीट से जीतकर मोदी जी फिर पीएम बनेंगे।
उन्होंने कहा कि आज ही मोदी जी कहा है कि देश के लिए सिर्फ भाजपा सोचती है। बांकी दल अपने नेता के बारे में सोचता है। इसे ध्यान में रखने की जरूरत है। विधायक कुंदन कुमार ने कहा हमारी पार्टी तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण की बात करती है। विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा भ्रष्टाचारी नेताओं की टोली नरेंद्र मोदी को हराना चाहता है जो संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू ने किया । इस अवसर पर अन्य दलों के कई कार्यकर्ताओं को सुशील मोदी के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर पार्टी में शामिल किया गया ।कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री बेबी चंकी नगर विधायक कुंदन कुमार जिला परिषद के चेयरमैन सुरेंद्र प्रसाद सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला प्रभारी विकास सिंह, लोकसभा प्रभारी शशि रंजन कुमार, वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण सिंह , राज किशोर सिंह ,राम शंकर पासवान, अनीता राय, रामप्रवेश साहनी राकेश पांडे मृत्युंजय कुमार वीरेश, विकास कुमार ,रौनक कुमार, सुनील कुमार, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार , सरोजिनी भारती,सुमित सन्नी आदि मौजूद थे।