सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच शोएब ने रचाई दूसरी शादी
नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने अचानक दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद को अपना नया जीवनसाथी चुना है. दोनों ने एक समारोह के दौरान शादी की है. यह शादी ऐसे समय में हुई है जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं. शोएब और सना जावेद की शादी की तस्वीर सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि अब सानिया-शोएब अलग हो गए हैं.
28 साल की सना जावेद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. वह भी तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में वह अलग हो गए. अब अब सना ने शोएब मलिक के साथ नए जीवन की शुरुआत की है. सना कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक उनके फेमस शो हैं. वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
दरअसल, बीते बुधवार सानिया मिर्जा ने रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद उनके और शोएब मलिक के साथ तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं. सानिया ने पोस्ट में लिखा था कि ‘शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’.