संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर पंचायत के एक व्यक्ति के मर्द मर्द का अजब प्रेम का गजब कहानी ।पहले मर्द मर्द में प्रेम हुआ फिर शादी रचा कर पति पत्नी के रूप में रहने लगा वह भी शादी तमिलनाडु में शिव जी के मंदिर में ही रचाया था।उक्त शादी करने वाला व्यक्ति सालेपुर पंचायत के बौआ सदा और दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरी तरवारा ग्राम के अमरजीत सहनी है जिसमे अमरजीत पति बना तो बौआ सदा पत्नी बनी ।जब बौआ सदा अपने रिश्ते के पति अमरजीत सहनी के चचेरी बहन के शादी में अपने ससुराल गया तो वहाँ अमरजीत के पहली पत्नी ने मारपीट कर वहाँ से भगा दिया है दूसरी तरफ बौआ सदा जो अमरजीत का पत्नी बने उसके पहली पत्नी ने जब इस प्रकार के शादी करने की बात सुनी तो वह विरोध करने लगी है जिस कारण बौआ सदा ने अपने पहली पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया जिससे ग्रामीण लोग भी आक्रोशित हो गया तथा बताया कि यदि इस महिला के साथ किसी प्रकार की घटना घटती है तो बौआ सदा जिमेवार होगे।